उत्तर प्रदेश के सुरसा थाना क्षेत्र में बीती शाम को खाना बनाने के टकराव को लेकर बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेेेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरसा थाना क्षेत्र के फांतियापुर के मजरा खुद्दई गांव निवासी जीतेन्द्र रैदास का मंगलवार को अपनी 60 वर्ष की मां रामवती से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते बेटे ने अपनी वृद्ध मां की लाठी से पीट-पीट कर बेरहमी से मर्डर कर दी व इससे उसको कोई फर्क भी नहीं पड़ा। इस मुद्दे में पुलिस को पड़ोसियों ने बताया, उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सेमरा चौराहा जावेद अख्तर ने आरोपित को अरैस्ट कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा ने बताया, आरोपित नशे का आदी है। शाम को खाना बनाने को लेकर उसका उसकी मां से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपित ने वारदात को अंजाम दे दिया। मृतका को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।