Breaking News

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो की मदद करने के लिए इस क्रिकेटर ने बढाया हाथ, लोगो तक पहुचाएंगे…

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की डिस्टलरी ने अब एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है, यह पहले ‘जिन’ बनाती थी। इस महामारी से अब तक दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9000 लोगों की जान जा चुकी है।

शेन वॉर्न ने कहा, मैं खुश हूं कि सेवनजीरोऐट ऐसा बदलाव कर सकती है और वो अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक 565 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि छह लोगों की मौत हो गई है।

चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया है। इससे बचाव के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। विदेशों से वापस लौट रहे हर भारतीय की पूरी जांच की जा रही है। देश में मॉल्‍स, स्‍कूल, कॉलेज, जिम, थियेटर सभी को कुछ समय के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...