इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के 3 मामलों में आरोप तय किए हैं। देश के महाधिवक्ता अविचाई मैंडलब्लिट ने गुरुवार को अभियोग जारी करते हुए नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस के आरोप तय किए।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2019/11/benjamin_netanyahu_1559235329.jpg)
इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के 3 मामलों में आरोप तय किए हैं। देश के महाधिवक्ता अविचाई मैंडलब्लिट ने गुरुवार को अभियोग जारी करते हुए नेतन्याहू पर धोखाधड़ी (Corruption), विश्वासघात (Fraud) और घूस (Bribery) के आरोप तय किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) के खिलाफ अरबपति मित्रों से सैकड़ों हजारों डॉलर की शैंपेन और सिगार घूस के रूप में लेने, अखबार के एक प्रकाशक को फायदा दिलाकर अपने पक्ष में करने और अपने प्रभाव के इस्तेमाल से एक धनी टेलिकॉम कंपनी के मालिक की समाचार वेबसाइट पर कवरेज पाने के आरोप लगे हैं।