शेयर मार्केट में आज भी गिरावट बनी हुई है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 104 अंक गिरकर 37,000.09 पर आ गया. निफ्टी में 37 प्वाइंट का नुकसान देखा गया. इसने 10,945.75 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 16 व निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक का शेयर 5% लुढ़क गया. एसबीआई 1.5% व टाटा स्टील 1.3% नीचे आ गया. लार्सन एंड टूब्रो में 1% नुकसान देखा गया.
दूसरी ओर टाइटन के शेयर में 2% उछाल आया. कोटक बैंक व क्षमता ग्रिड के शेयर 1-1 प्रतिशत चढ़े. ओएनजीसी में 0.7% व इन्फोसिस में 0.6% तेजी आई.