लखनऊ। संसद में पेश होने जा रहे ट्रिपल तलक के बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 24 दिसम्बर को एक आपात बैठक बुलाई है । यह आपात बैठक लखनऊ में होगी। खबरों के अनुसार इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सांसद असुद्दीन ओवैसी और जफरयाब जिलानी पहुंच गए हैं । माना जा रहा है कि कानून मंत्री इस बिल को लोकसभा में संसद में इसी हफ्ते पेश कर देंगे। बात दें पहले इस बिल को 22 दिसंबर के दिन पेश होना था।
इस बिल का कई संगठन भी विरोध कर रहे हैं । महिला अधिकारों के पक्षधरों ने आज कहा कि सरकार की मंशा एक साथ तीन तलाक देने को अपराध घोषित कर मुसलमानों के मन में भय पैदा करना है ।सुप्रीम कोर्ट में सायरा बानो की तीन तलाक अर्जी के पक्ष में दखल देने वाले बेबाक कलेक्टिव नामक संगठन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और वकीलों ने सवाल किया कि सरकार सभ्य समाज और संबंधित पक्षों से परामर्श किये बगैर विधेयक क्यों ला रही है ।
Tags All India Muslim Personal Law Board Lucknow MP Asuddin Owaisi Parliament Saira Banu supreme court Triple Palak Bill Zafaryab Geelani
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...