हम सबके घर में रसोई तो होती ही है और अगर रसोई है तो उसमे जीरा ना हो एसा हो ही नहीं सकता। हम जीरे का तडका रसोई में तो लगाते ही है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जीरे का तडका बेडरूम में लगा सकते है।
दरअसल यूरोप के मध्यकालीन युग में ज़ीरे को प्यार और वफादारी का प्रतीक माना जाता था। किचन में छोटी सी डिब्बी में बंद ये मसाला आपके बेडरूम की कई बड़ी समस्याओं का हल कर सकती है। बस एक दिन में ज़ीरे के 20 दानों की ज़रूरत है।
- ज़ीरा यूरीन और स्पर्म के निर्माण में सहायक होता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और ज़िंक आपका स्पर्म काउंट बढ़ा देता है।
- ये इलेक्टाइल डिसफंक्शन, प्रीमेच्योर एजैक्यूलेशन और स्पर्म की कमी जैसी समस्याओं में भी राहत पहुंचाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेक्स लाइफ पहले से बेहतर और किसी जादू जैसी हो जाए तो हर रोज़ खाली पेट एक कप ज़ीरे की चाय पियें।