Breaking News

ट्रेन में सफर कर रही महिला को जोर से हँसना पड़ा महंगा, अकस्मित बाहार आया जबड़ा व हुआ यह

कहते हैं हंसने  मुस्कुराने से मानसिक  शारीरिक फायदा होता है, लेकिन चाइना में एक महिला को जोर से हंसना भारी पड़ गया. गुआंगझू दक्षिण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का जोर से हंसने पर जबड़ा बाहर आ गया. इसी दौरान ट्रेन में उपस्थित एक चिकित्सक ने यह देखा  महिला का जबड़ा अच्छा कर दिया.

यह घटनाकी है, जो लोकल मीडिया बुधवार को सामने आई. अच्छा होने के बाद महिला ने बताया कि पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है. प्रेग्नेंसी के दौरान उल्टी करते वक्त भी उनका जबड़ा बाहर आ गया था.

डॉक्टर को लगा कि महिला को दौरा पड़ा
ने चिकित्सक लियो वेशेंग के हवाले से लिखा, आकस्मित हंसते-हंसते महिला का मुंह खुला रह गया था. चिकित्सक को लगा कि महिला को दौरा पड़ा, क्योंकि वे बोल नहीं पा रही थीं. उन्होंने महिला से बात की, तब मुद्दा समझ में आया  फिर दो बार प्रयास करने के बाद जबड़ा सही किया गया.

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...