लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में संचालित किये जाने वाले दो दिवसीय आधार कार्ड संशोधन (अपडेशन) शिविर का आज 28 जुलाई को समापन किया गया।
रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आधार संबंधी समस्याओं का समाधान करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया था। आज 28 जुलाई को इस शिविर में 55 कर्मचारियों ने आकर अपनी समस्याओं का निवारण कराया। इस प्रकार इस दो दिवसीय शिविर के द्वारा कुल 120 कर्मचारियों को लाभान्वित किया गया।
आईटीआई में 31 जुलाई को होगा रोजगार मेले का आयोजन
मण्डल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने इस दो दिवसीय आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करके कर्मचारियों को लाभान्वित करने की अपेक्षा की।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी