लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा रेलवे का आधुनिकीकरण करते हुए नवीन सुख-सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में सम्पूर्ण मण्डल पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मण्डल के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लोकार्पण, रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं पुनः नामकरण के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे.उपस्थित रहे, एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद, लोकसभा (प्रतापगढ़), संगम लाल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रतापगढ़ राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं विधायक बिशनाथगंज जीत लाल पटेल उपस्थित रहे।
👉ब्वॉयफ्रेंड कुणाल ठाकुर से शादी के बाद Mukti Mohan का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट
बताते चलें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के उपरांत लखनऊ मंडल के प्रतापगढ़, अंतू एवं बिशनाथगंज स्टेशनों का पुन:नामकरण करते हुए अब इन स्टेशनों का नाम माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, माँ चन्दिका देवी धाम अंतू एवं शनिदेव धाम, बिशनाथगंज कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त समपार संख्या 81 B पर रु 107.09 करोड़ की लागत से 1477 मीटर लंबे रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया एवं इस क्षेत्र के अन्य स्टेशनों चिलबिला, अंतू, जगेशरगंज पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों का लोकार्पण तथा गौरा, पिरथी गंज, सुवंसा एवं माँ बाराही देवी धाम स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।
👉फूलों की वर्षा के बीच समर विहार से निकला गुरूनानक का भव्य नगर कीर्तन
कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल द्वारा अंगवस्त्रम एवं पौधा भेट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन मे मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कुशल दिशा-निर्देशन में भारतीय रेल की प्रगति और उपलब्धियों से अवगत कराया साथ ही यह भी कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32.6 करोड़ रुपये की लागत से माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के पुनर्विकास हेतु कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नए स्टेशन भवन का निर्माण, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, आरामदायक फर्नीचर, लॉकर रूम,ए क स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थानकी सुविधाएँ होंगी ।दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं का विकासभी किया जायेगा।
यात्रियों के आवागमन हेतु चौड़ी सड़कों और सुनियोजित पार्किग क्षेत्र का प्रावधान भी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उतरेठिया रायबरेली अमेठी प्रतापगढ़ जंघई रेल खंड पर दोहरीकरण हेतु ₹ 1236.52 करोड़ आवंटित है। जिसके तहत उतरेठिया रायबरेली अमेठी-प्रतापगढ़ के मध्य कुल किमी 160.57 पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है एवं शेष बचे प्रतापगढ़-जंघई सेक्शन में 53.01 किमी का कार्य प्रगति पर है।
👉Aadhaar Pan Link न होने पर जुर्माना, 50 लाख रु की प्रॉपर्टी खरीदने पर लगेगा 20 फिसदी टीडीएस
उन्होंने रेलवे को राष्ट्र की जीवन रेखा की संज्ञा देते हुए रेलवे की उपलब्धियों का उल्लेख किया एवं रेलवे को देश की प्रगति एवं समृद्धि का आधार बताया। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ मण्डल अभियंता भाविक बामनिया द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम मे स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या मे नगर के गणमान्य नागरिक एवं रेल कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी