Breaking News

नारियल का प्रयोग हमारे लिए बहुत नुकसानदेह है, हार्वर्ड की एक प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा

हार्वर्ड की एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि खाद्य ऑयल के रूप में नारियल का प्रयोग हमारे लिए बहुत नुकसानदेह है उन्होंने नारियल ऑयल को ‘खालिस जहर’ बतायाइस बारे में उनका एक वीडियो इस समय यू ट्यूब पर वायरल हो गया है हालांकि हार्वर्ड में ही सभी उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं

हिंदुस्तान में नारियल ऑयल का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है खासतौर से केरल सहित दक्षिण हिंदुस्तान में खाने के लिए नारियल ऑयल का ही प्रयोग होता हैऐसे में इसे खालिस जहर बताने का दावा हिंदुस्तान के लोगों के गले नहीं उतर रहा है  सोशल मीडिया पर कई लोग हार्वर्ड प्रोफेसर की राय पर सवाल उठा रहे हैं

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...