डिप्टी सीएम ने मामला लिया संज्ञान में, कार्रवाई का दिया आदेश
सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि मृत घोषित होने के बाद भाई बिना बताए बहन का शव लेकर चल गया
बिधूना/औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक ने बहन के शव को बाइक पर रखा। दूसरी बहन को पीछे बैठाया। शव को दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान उसकी आंखों से आसू निकलते रहे। ये मंजर जिसने भी देखा उसका दिल पसीज गया।
दरअसल, युवती को पानी गर्म करने के दौरान करंट लग गया था। इसके बाद भाई और बड़ी बहन उसे सीएचसी बिधूना लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो भाई बाइक पर ही ले गया। बताया जा रहा है कि सीएचसी ने युवक का घर करीब 1 किलोमीटर दूर है।
इमर्शन राड से करंट लगने से हुई थी मौत
मंगलवार को बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की बेटी अंजलि (20) लगभग एक बजे के आस-पास नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई। जहां बाल्टी में इलेक्ट्रानिक रॉड डाल रखी थी। प्लग निकालने के दौरान उसे करंट लग गया।
परिजन ने जब बाल्टी के पास अंजलि को पड़ा देखा तो वो उसे लेकर बिधुना सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजन बिलख पड़े। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है।
बहन के शव को दुपट्टे से भाई ने अपनी पीठ पे बांधा
अंजलि के भाई आयुष और दूसरी बहन के अलावा पिता प्रबल भी सीएचसी पहुंचे थे। काफी देर तक इंतजार करने पर एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद भाई आयुष ने बाइक से शव ले जाने का निर्णय लिया। पिता ने अंजलि का शव बाइक पर रखा। इसके बाद बड़ी बहन शिल्पी पीछे बैठी। बहन के मौत में सुध बुध खोये भाई व अन्य परिवार के लोग कुछ बोल नही पा रहे थे।
15 से 20 मिनट तक यह सब CHC पर चलता रहा तकरीबन 15 से 20 मिनट तक यह सब सीएचसी परिसर में चलता रहा। ये सब देखकर वहां मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया। हर आदमी वहां खड़े होकर केवल देख रहा था। इस दौरान लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
बड़ी बहन बोली कि अस्पताल में नही की वाहन की मांग
बहन शिल्पी का कहना है कि उन लोगों ने अस्पताल में वाहन की मांग नहीं की थी। जैसे ही डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वैसे ही उसे बाइक से लेकर घर आ गए थे। आज अंजलि का अंतिम संस्कार कन्नौज के गंगा घाट पर होने गया है।
सुरक्षित यातायात के लिए स्कूल बस चालकों को किया जागरूक
CHC अधीक्षक बोले मामले की नहीं जानकारी
बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ अविचल पांडेय ने बताया कि अगर कोई मरीज मृत्यु हालत में अस्पताल आता है। तो परिजन अपने वाहन से घर ले जाते हैं। अगर कोई वाहन नहीं होता तो वाहन 100 शैया अस्पताल से मंगाकर कर शव घर भेजा जाता है। बाइक पर शव ले जाने के सबंध में जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसा मामला है। तो जानकारी की जा रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया मामला संज्ञान में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए CHC अधीक्षक व संबंधित डॉक्टरों को तत्काल वहां से हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। साथ ही सभी CHC, PHC को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश दिए गए हैं।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन