Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी महिला आरक्षी व स्वावलंबी महिलाएं

गोरखपुर/चौरी चौरा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को चौरीचौरा के होटल कमला पैलेस में पूर्वाह्न 11 बजे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा स्वावलम्बी महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी प्रेस क्लब के प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाएं जो स्वयं को स्वावलम्बी बनाने के साथ दूसरी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, उनको प्रेस क्लब महिला सम्मान समारोह में सम्मानित करेगा। पुलिस सुरक्षा और मिशन शक्ति के तहत पूरी ताकत लगी महिला आरक्षियों व बेहतर प्रदर्शन कर रही महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में गोरखपुर जिले की कुल 40 महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाली महिलाओं में सात महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों के साथ चौरीचौरा तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेगे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

अवध विविः ललित कला के छात्र-छात्राओं ने वाॅल पेंटिंग मे लिया हिस्सा

  तीन दिवसीय वॉल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्यशाला का हुआ समापन स्वच्छ शौचालय अभियान के ...