सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाउः एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के इक्कीसवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आज तीसरे दिन का आगाज सीएमएस प्रार्थना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया। पहले सेशन के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा क्लोजिंग सेशन के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक, कानून एवं न्याय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार थे।
ऑनलाइन कांफ्रेंस में मुख्य रूप से क्रोशिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति स्टेपान मैसिज, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री जौन-हेनरी सिएन्ट, हेयटी गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति जोसेलेरमे प्राइवर्ट, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी. मोसिसिली, मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति कासमुद्दीम, दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति कजलेमा मोतलान्थे, त्रिनिदाद एवं तोबैगो गणराज्य के पांचवे राष्ट्रपतिमौसा लौरेन्ट नगोन बाबा, घाना गणराज्य के संसद स्पीकर प्रोफेसर ए.एम. ओक्वावे, कम्बोडिया गणराज्य के वरिष्ठ मंत्री अंग वोंग वथाना, सुप्रीम कोर्ट, मंगोलिया के मुख्य न्यायाधीश तुंगालाग दगवादरोज एवं ऑस्ट्रेलिया के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश संगठन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जी.टी. पागोने ने भी हिस्सा लिया।