Breaking News

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला लैपटॉप

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Dell ने अपने सबसे बेहतरीन Latitude 9510 5G लॉपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियत है कि यह दुनिया का पहला ऐसा बिजनेस लैपटॉप है जो एक बार में फुल चार्ज होकर 34 घंटों का बैटरी बैकअप देगा, ऐसा डेल कम्पनी ने दावा किया है.

इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ डेल की ऑप्टिमाइजेशन तकनीक की सपोर्ट भी दी गई है. इस लैपटॉप की कीमत डेल ने 1,49,000 रुपये रखी है.

 

डेल ने इस लैपटॉप में 15 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी है, साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की स्क्रीन प्रोटैक्शन भी मौजूद है.यूजर्स को इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम के साथ पावरफुल इंटेल कोर i7 प्रोसैसर मिलेगा.इस लैपटॉप के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सपोर्ट भी दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस लैपटॉप में एक USB पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, स्मार्ट कार्ड रीडर, HDMI पोर्ट 2.0, U-सिम कार्ड ट्रे और डिस्प्ले पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में शानदार साउंड के लिए खास स्पीकर्स मिलेंगे.इसके साथ एक्टिव स्टाइलस पैन भी मिलेगा जो स्कैच या नोट्स आदि बनाने में मददगार साबित होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...