Breaking News

घाव बहुत गहरे हैं

प्रो.शरद नारायण खरे

घाव बहुत गहरे हैं

रोदन करती आज दिशाएं, मौसम पर पहरे हैं !
अपनों ने जो सौंपे हैं वो, घाव बहुत गहरे हैं !!

बढ़ता जाता दर्द नित्य ही, संतापों का मेला
कहने को है भीड़, हक़ीक़त, में हर एक अकेला

रौनक तो अब शेष रही ना, बादल भी ठहरे हैं !
अपनों ने जो सौंपे वो, घाव बहुत गहरे हैं !!

मायूसी है, बढ़ी हताशा, शुष्क हुआ हर मुखड़ा
जिसका भी खींचा नक़ाब, वह क्रोधित होकर उखड़ा

ग़म, पीड़ा औ’ व्यथा-वेदना के ध्वज नित फहरे हैं !
अपनों ने जो सौंपे हैं वो घाव बहुत गहरे हैं !!

व्यवस्थाओं ने हमको लूटा, कौन सुने फरियाद
रोज़ाना हो रही खोखली, ईमां की बुनियाद

कौन सुनेगा, किसे सुनाएं, यहां सभी बहरे हैं !
अपनों ने जो सौंपे है वो घाव बहुत गहरे हैं !!

बदल रहीं नित परिभाषाएं, सबका नव चिंतन है
हर इक की है पृथक मान्यता, पोषित हुआ पतन है

सूनापन है मातम दिखता, उड़े-उड़े चेहरे हैं !
अपनों ने जो सौंपे हैं वो घाव बहुत गहरे हैं !!

प्रो.शरद नारायण खरे
(विभागाध्यक्ष इतिहास)
शासकीय महिला महाविद्यालय
मंडला(म.प्र.)

About Samar Saleel

Check Also

फिल्म लेखक वेदिक द्विवेदी छात्रसंघ पर लिख रहे किताब, किए ये बड़े खुलासे

अपनी हाल ही में आई पुस्तक रामेश्वरा की बड़ी सफलता के बाद फिल्म लेखक वेदिक ...