1 अप्रैल से नए BSVI एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं जिसके बाद से गाड़ी की कीमतों में भारी इजाफा होने वाला है. अगर आप गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो मार्च एंड से पहले खरीद सकते हैं. और अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा मौका है.
मारुति सुजुकी के डीलर्स की ओर से मारुति की कारों पर अच्छे डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. 1 अप्रैल से नए BSVI एमिशन नॉर्म्स लागू होने के चलते मारुति की BSIV डीजल कारों पर तो छूट मिल ही रही है, साथ ही BSVI मॉडल्स पर भी छूट की पेशकश की जा रही है. यह डिस्काउंट अरेना और नेक्सा दोनों आउटलेट्स से बिकने वाली कारों पर है. मारुति की BSIV डीजल कारों पर मिल रही छूट 67000-86000 रुपये की रेंज में है. BSIV और BSVI मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका केवल मार्च 2020 में ही है. आइये आपको बताते हैं कि Maruti Suzuki के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.