लखनऊ- राजधानी के मलीहाबाद थानाक्षेत्र स्थित एक बाग मे एक युवक का लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया । घटना स्थल देखते हुये यह प्रतीत होता है की युवक ने आत्महत्या किया है परंतु खबर लिखे जाने तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलीहाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम खड़ौहा स्थित एक बाग मे अखिलेश (20) रामखेलावन का लटकता हुआ शव मिला । मृतक के चाचा खेत मे गेहु काटने जाते वक़्त उसे बाग के कटहल के पेड़ से लटकता हुआ देखा । मृतक के चाचा ने बताया अखिलेश सोमवार सुबह घर वालों से कटहल के पेड़ों मे लगे फलों को सुरक्षित करने की बात कहकर निकला था । परंतु उसका शव बाग मे लटकता मिला । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक द्वारा आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Tags youngman found hanging in garden
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...