Breaking News

10 rupee note : बंद हो सकते हैं 10 रुपये के नोट

एक ओर जहां 10 रुपये के सिक्के को लेकर लोगों के मन में कई भ्रम हैं। लेकिन सिक्कों को लेकर आरबीआई की ओर से नोटिस जारी की गई, जिसमें अब सभी तरह के 10 रुपये के सिक्कों को मान्यता दी है। दरअसल दृष्टिबाधितों को कुछ खास तरह के नोटों को पहचानने में परेशानी हो रही है, ज‍िनमें 10 rupee note है। ऐसे में जल्‍द ही इन नोटों को हटाया जाना है। फ‍िलहाल इस मुद्दे को लेकर दायर हुई याचिका पर सुनवाई चल रही है।

10 rupee note सुनवाई के दौरान नेत्रहीनों को बुलायेगा कोर्ट

नोट और सिक्के को पहचानने में दृष्टिबाधितों को हो रही दिक्कत को लेकर ऑल इंडिया कंफेडरेशन ऑफ ब्लाइंड नामक गैर सरकारी संगठन से जुड़े तीन अधिवक्ताओं ने याचिका दायर की है। इस याच‍िका में कहा गया है क‍ि दृष्टिबाधितों को नए नोट और सिक्के की पहचान और उनमें अंतर करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि पहचान में हो रही दिक्कत को परखने पर विचार क‍िया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल व न्यायाधीश सी हरिशंकर की पीठ ने क‍ि इसके ल‍िए नेत्रहीनों को जांच के ल‍िए कोर्ट बुलाया जाएगा।

  • दृष्टिबाधितों को इनके इस्तेमाल में दिक्कत हो रही है या नहीं यह पूछा जाएगा।
  • केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि 10 रुपये के नोट को जल्द ही हटाया जाना है।
  • उसके स्थान पर सिक्के आएंगे।
  • दृष्टिबाधित लोग 20 रुपये व 50 रुपये के नोट में आसानी से भेद कर सकते हैं।
  • मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।

About Samar Saleel

Check Also

विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए डीजी, चुनाव आयोग ने नहीं मानी बंगाल की सिफारिश

लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया। आईपीएस विवेक सहाय को ...