अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को 12 केन्द्रों पर शुरू हुई।
👉🏼फुलब्राइट-नेहरू अकादमिक क्षेत्र में फेलोशिप प्रदान करता है- गायत्री सिंघल
इस परीक्षा के पहले दिन सचलदल की सघन तलाशी अभियान में बाराबंकी जिले में 43 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। जिनमें अवध लाॅ कालेज में 14, जस्टिस लाॅ कालेज में 7 एवं टीआरसी लाॅ कालेज में 22 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हो गई है। नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए सात जनपदों में कुल 12 केन्द्र बनाये गए है।
👉🏼आज सूचनाएं लोगों की हथेली में- डाॅ सुमन गुप्ता
परीक्षा के पहले दिन सचलदल के तलाशी अभियान में 43 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए है। कुलपति के निर्देश पर पारदर्शितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल के साथ केन्द्राध्यक्षों को और सख्ती करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह