Breaking News

भाजपा नेता जिस तरह के नारे लगा रहे हैं उससे उनके चरित्र का पता चलता है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हौज काजी में हुई सभा में भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिस तरह के नारे लगा रहे हैं उससे उनके चरित्र का पता चलता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विकास मॉडल का श्रेय ले रही है.

उन्होंने कहा कि इस देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता के बगैर कोई भी आजादी नहीं पा सकता. अगर धर्मों में एकता नहीं होती तो अंग्रेज आज भी यहां राज कर रहे होते. भाजपा की नीतियों से देश आगे नहीं बढ़ सकता. वे लोगों को बांटना चाहते हैं और असल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर प्रचार का भूखा होने का आरोप भी लगाया. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस शासनकाल से आम आदमी पार्टी के शासनकाल की तुलना करता हुए रिपोर्ट कार्ड भी दिखाया. उन्होंने कहा कि आज जो दिल्ली हम देख रहे हैं, इसे शीला दीक्षित ने विकसित किया गया है. इसके बाद आप सत्ता में आई और शीला दीक्षित के विकास मॉडल का श्रेय लेने लगी है.

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...