Breaking News

निया शर्मा के बर्थडे केक को यूजर्स ने बताया अश्लील, कहा- इतने भी बेशर्म मत बनो

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियो को भी साझा किया, लेकिन कुछ वीडियोज उन्होंने ऐसे वायरल किए, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गईं।

इन वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें कह रहे हैं, इतने भी बेशर्म मत बनो। निया शर्मा अपने बर्थडे पर काफी एक्साइटेड दिखीं। तस्वीरों और वीडियो में निया शर्मा का अंदाज देखने लायक रहा। लेकिन निया शर्मा को एक केक की वजह से यूजर्स ने अश्लील तक कह डाला।

https://www.instagram.com/p/CFQCIXylRT_/?utm_source=ig_embed

केक का शेप देखकर फैन्स इतने भड़क गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ही उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे लेकिन केक ठीक नहीं है। यह अश्लील दिख रहा है। कुछ भी पोस्ट करने से पहले देख लिया करो कि यह सोशल मीडिया है, यहां आपके बहुत से फैन्स और फॉलोअर्स हैं।’

Nia Sharma

दूसरे यूजर ने लिखा- ‘निया शर्मा ने एक एक्ट्रेस हैं और खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकी हैं। आपसे यह उम्मीद नहीं थी।’ एक अन्य ने लिखा- ‘इनके हिसाब से हमारी सोच अच्छी नहीं है। हमारे दिमाग में गोबर भरा हुआ है। ये लोग क्या मैसेज दे रहे हैं। इसलिए इंडस्ट्री बदनाम हुई शेमलेस’। एक यूजर ने तो निया शर्मा को ‘बेशर्म’ बोला और कहा कि इस केक से गलत मेसेज जा रहा है।’

निया ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरी सुरक्षा के साथ यह मेरी लाइफ का सबसे गंदा 30वां साल है। शब्द नहीं हैं पर मैं खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हूं। समझ ही नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करूं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...