Breaking News

शिक्षक ने खुद को गोली मारी पुलिस जुटी जांच में

चंदौली। जनपद के बबुरी थाना अंतर्गत बुधवार गांव में सोमवार को घरेलू विवाद में शिक्षक कमलेश सिंह 45 वर्ष ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। परिजन आनन-फानन में उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए जहां उसकी मौत की सूचना है। सूचना मिलने पर बबुरी थानाध्यक्ष बिनोद यादव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार गांव निवासी कमलेश यादव का परिवार में ही किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। वह घर पर खेती किसानी का काम करते थे। झगड़े के दौरान ही कोई बात उन्हें इस कदर नागवार गुजरी कि अवैध असलहे से खुद के सिर में गोली मार ली। घटना के बाद परिजन सन्न रह गए।

लहूलुहान कमलेश यादव को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद यादव ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजन अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि कमलेश सिंह संपन्न किसान थे। क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक भी थे। मृतक के दो बच्चे हैं।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...