औरैया। जिले में वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणीमात्र के कल्याण एवं दैवीय अनुदान प्राप्त करने हेतु बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर के गायत्री परिवार के 51 सौ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में सपरिवार यज्ञ किया।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश में बुधवार को पूरे देश में एक साथ एक समय सुबह 9 से 11 बजे के बीच लाखों घरों में यज्ञ किया गया। इसी के तहत औरैया जिले में लगभग 51 सौ घरों में यज्ञ कार्यक्रम किया गया। गायत्री परिवार के जिले की समस्त शाखाओं जैसे बिधूना, अछल्दा, दिबियापुर, औरैया, कुदरकोट, फफूंद, मुरादगंज, अजीतमल, बूढ़ादाना, भियांपुर, नवीमोहन, गेल गांव, एनटीपीसी आदि के परिजनों ने बढ़-चढ़कर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया। शाम को सभी लोगों ने 5-5 दीपक जलाकर दीपयज्ञ भी किया।
इसमें सुरेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप अवस्थी, अजय सेंगर, मनोज श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, लायक सिंह, राम नारायन यादव, राजेन्द्र बहादुर तोमर , सहदेव सिंह यादव, वीरेंद्र दुबे, सुमन गुप्त, विश्वनाथ गुप्ता, रविराज सिंह, एसएस रावत, जीके गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. संगीता गुप्ता, अशोक तिवारी, चंद्रावती शर्मा, डॉ. अनिल सिंह, जगत नारायन, ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, विद्याराम पाल, धर्मेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर