Breaking News

लखनऊ: पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 10 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा

यूपी में फर्जी कॉल सेंटर के कई मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन, 12 कंप्यूटर, और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त का नाम अनुज कुमार पाल है.फर्जी कॉल सेंटर राजधानी के अलीगंज इलाके में पकड़ा गया है.

लखनऊ क्राइम ब्रांच और अलीगंज की पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लोगों को नौकरी का झांसा दिलाने के नाम पर कॉल करते थे.

लोगों से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल हासिल कर लेते थे. इसके बाद वे वीडियो कॉल के जरिए लोगों के मोबाइल से ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे. इनके कॉल सेंटर में कई महिला कर्मचारी काम करती थीं.

 

About News Room lko

Check Also

सीएम के आने से 36 घंटे पहले पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक घायल साथी समेत गिरफ्तार

हरदोई:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरदोई में आने से लगभग 36 घंटे पहले बिलग्राम कोतवाली ...