Breaking News

 बिग बॉस 15: सलमान के सामने अफसाना ने किया शमिता को टारगेट कहा-“बड़ी होगी अपने घर में, रोटी तो देती नहीं”

बिग बॉस 15 सीजन की अभी शुरुआत ही हुई है और पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट के बीच में हंगामा मचना शुरू हो गया है और ये झगड़ा वीकेंड के वार तक चलता ही रहा. इस वीकेंड का वार एपिसोड में भी कंटेस्टेट अफसाना खान और शमित शेट्टी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

हुआ ये कि शो के होस्ट सलमान खान ने निशांत भट्ट, अकासा सिंह और उमर रियाज को एक कमरे में भेजा जहां उन तीनों को सलमान खान के सवालों के जवाब देने थे. इसमें घर के बाकी सदस्यों को उनके जवाब के साथ हां या ना कहना था और अगर वो उनके साथ सहमत नहीं थे तो फिर अपनी ओर से किसी का नाम लेना था.

अफसाना को उनका नाम लेना पसंद नहीं आता और बाद में वो शमिता का ये कहकर मजाक उड़ाती हैं कि मुंबई में पैदा होने के बावजूद उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती. वो घर में हिंदी की बजाय इंग्लिश में ही बात करती हैं. इस पर शमिता को गुस्सा आ जाता है, वो घर के सदस्यों से कहती हैं कि वो उनसे परेशान हो गईं हैं.

 

 

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...