Breaking News

डीबीएस मोंटेसरी स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन

लखनऊ। डीबीएस मोंटेसरी स्कूल मे वॉर्ड मॉडर्न शोतोकान फ़ेडरेशन की ओर से कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें डीबीएस मोंटेसरी स्कूल के छात्राओ ने हिस्सा लिया। जिसमें मयंक सिंह, अभिषेक सोनी, शिवा गौतम, आयुष कुमार, अखिल यादव, आर्यन यादव, योगेश सिंह, सारिका चौधरी ने येल्लो बेल्ट प्रथम की परीक्षा पास की।

‘मोदी को मारो’ बयान में बुरे फंसे राजा पटेरिया दमोह से गिरफ्तार दी ये सफाई

डीबीएस मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक डीबी चौहान एवं प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह ने एवं वॉर्ड मॉडर्न शोतोकान फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के जर्नल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। वॉर्ड मॉडर्न शोतोकान फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के जर्नल सेक्रेटरी संतोष कुमार ने बच्चो की परीक्षा ली। स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्याम बाबू एवं जय राम चौहान ने बच्चो को बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...