Breaking News

नेत्रदान महादान: मृत्यु उपरांत नेत्रदान कर अमर हो गए हरद्वारीलाल

लखनऊ। महानगर कॉलोनी निवासी हरद्वारी लाल (उम्र 89) रिटायर्ड कंसोलिडेशन ऑफिसर एवं अध्यक्ष गाइड समाज कल्याण संस्थान का 17 जनवरी को देहांत हो गया था । उन्होंने अपनी आंखें दान कर नेत्र दान महादान यज्ञ में अपनी पवित्र आहुति प्रदान की। इस आशा के साथ कि कोई दो बच्चे इस दुनिया को देंख सकें और पढ़ाई कर सबकी सेवा करें।

भारतीय संस्कृति की उपासिका “एक जिन्ना वह भी”

अपने दादा के परोपकार्य से प्रेरणा लेते हुए पोते शाश्वत के साथ दोनो बहुओं डॉ इंदु सुभाष संस्थापक गाइड समाज कल्याण संस्थान एवं डॉ पार्वती शाह जिला चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी) बरेली ने भी नेत्रदान का फॉर्म भरा। स्व हरद्वारी लाल के दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़े पुत्र सुभाष चंद्र सेवानिवृत बैंक अधिकारी हैं तथा छोटे पुत्र डॉ अशोक कुमार चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी (बरेली) हैं।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...