Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 7 लाख रहा

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 32 छात्रों का 03 कम्पनियों में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।

👉दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, साथ में आ सकता है तेज तूफान

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

👉इस देश में रमजान पर एक शख्स को सरेआम फांसी, जानकर कांप उठे लोग

लखनऊ विश्वविद्यालय

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बीटेक की छात्रा कसक वैश्य का टेकलैंग कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर 7.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा पिरामल फाइनेंस कम्पनी में 30 छात्रो, जिसमे बीटेक के 12 छात्रों (आत्मज्ञान सिंह, शिवांगी, सार्थक द्विवेदी, कृति वाजपेयी, हर्ष पाण्डेय, मोहम्मद फहीम, रहमतुल्लाह, हिमांशु, हर्षवर्धन, प्रथम चंद्रा, अतुल कुमार एवं अंतिमा), बीसीए के 7 छात्रों (रोहन, जावेद अख्तर, अंकुर वर्मा, आशुतोष, रुशदिया, आदित्य एवं श्रेया मौर्या), एमसीए के 2 छात्रों (आकाश तिवारी एवं हिमांशु गौतम), बीबीए (आईएमएस) के 3 छात्रों (अजीत कुमार, शुभम चौधरी, निहाल खान), एमबीए (आईएमएस) के 2 छात्रों (गौरव मिश्रा, अमन कुमार) एवं बीकॉम के 4 छात्रों (दिव्या सिंह, आयुष अग्रवाल, स्नेहा मौर्या और शिवम सिंह) का चयन सेल्स ट्रेनी के पद पर 2.44 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर साथ ही बीटेक के ही छात्र शिखर मिश्रा का इनोव टू इलेट टेक्नोलॉजीस कंपनी में फ्रंट एंड डेवलपमेंट इंटर्न के पद पर अधिकतम 3.0 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि के इग्नू इन्क्यूबेशन सेंटर का एक्सपोजर विजिट हुआ

देश में 35 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह सक्रिय- कमलेश यादव अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...