Breaking News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव…

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 32 अंकों की कमजोरी के साथ 67188 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3 अंक नीचे 19989 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

टीसीएस, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार पर दबाव है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 67200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी 2 अंकों की तेजी के साथ 19995 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में कोल इंडिया, पावरग्रिड, बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स थे तो निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस।

बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी टेक शेयरों की कमजोरी की वजह से गिरावट के साथ बंद हुए थे। टेक हेवी इंडेक्स नैस्डैक 1.04% गिरकर 13,773.62 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.57% गिरकर 4,461.91 अंक पर सत्र समाप्त हुआ, जबकि डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.05% गिरकर 34,645.99 अंक पर आ गया।

About News Desk (P)

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...