Breaking News

रामनगरी में गूंज रही प्रति दिन रामधुन, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का रेला

अयोध्या। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में गूंज रही रामधुन के बीच आराध्य के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का आना अनवरत जारी है। यहां पहुंच रहे श्रद्धालु सुव्यवस्थित ढंग से रामलला का दर्शन पाकर निहाल हो रहे हैं। विभिन्न प्रांतों से यहां पहुंच रहे श्रद्धालु दिव्य अयोध्या को निहार कर आह्लादित हैं।

रामनगरी में गूंज रही प्रति दिन रामधुन, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का रेला

गुरुवार को भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में रामभक्तों ने रामलला के दर्शन किए। रामनगरी के कोने कोने में रामधुन और जय श्री राम के उद्घघोष के बीच हर रोज विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु अयोध्या आ रहे है और रामनगरी की वर्तमान चकाचौंध देख आह्लादित हो रहे हैं।

रामनगरी में गूंज रही प्रति दिन रामधुन, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का रेला

गुरुवार को भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रध्दालु जाते हुए दिखे। लोग अपने परिवार के साथ सामान्य तरह से दर्शन को जाते हुए जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं। विभिन्न राज्यों से अपने परिवार व बच्चों के साथ आ रहे हैं। यहां आकर और व्यवस्था देखकर बड़ी खुशी महसूस हो रही है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...