Breaking News

सोना 64200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, चांदी 200 रुपये टूटी

मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 73,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव दो डॉलर की तेजी के साथ 2,084 डॉलर प्रति औंस हो गया।

गांधी ने कहा कि अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों में कमजोरी के कारण डॉलर और ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट के बीच शुक्रवार को नौ सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूती का रुख रहा। हालांकि, चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे पिछले बंद भाव में यह 23.12 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

पीएनबी का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना होकर ₹3,010 करोड़ पर पहुंचा, ब्याज से बढ़ी आय

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की ...