Breaking News

मंगेश यादव के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी सपा, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सपा नेता

लखनऊ। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा है कि मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत नहीं हुई बल्कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और बाद में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी पर पुलिस ने इसे स्वीकार नहीं किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- योगी सरकार की कार्रवाई में अपराधियों की जाति नहीं देखी जाती

मंगेश यादव के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी सपा, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सपा नेता

उन्होंने कहा इस मामले में मानवाधिकार आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर इंसाफ मांगेंगे। सदन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।

उन्होंने कहा की मंगेश यादव के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए सरकार को उसकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।लाल बिहारी यादव जौनपुर में मंगेश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे और मंगेश यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...