Breaking News

पाकिस्तान-चीन सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत; स्वदेशी हॉवित्जर की ताकत और अटैक रेंज से दहलेंगे दुश्मन के दिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने भारतीय सेना के लिए 7,000 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (Advanced Towed Artillery Gun System) खरीदने के लिए एक बड़े सौदे को मंजूरी दे दी है, जो इस तरह के हॉवित्जर (Howitzer) के स्वदेशी निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भाजपा विधायक टी राजा सिंह को जान का खतरा, बुलेटप्रूफ गाड़ी इस्तेमाल करने की सलाह

एटीएजीएस पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित 155 मिमी आर्टिलरी गन प्रणाली है और इसकी खरीद से भारतीय सेना की परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस गन सिस्टम में 52 कैलिबर की लंबी बैरल है, जिससे 45 किमी तक हमला किया जा सकता है।

पाकिस्तान-चीन सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत; स्वदेशी हॉवित्जर की ताकत और अटैक रेंज से दहलेंगे दुश्मन के दिल

पाकिस्तान-चीन सीमा पर तैनाती से मिलेगी रणनीतिक बढ़त

मामले में शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सीसीएस ने बुधवार को एटीएजीएस की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लगभग दो साल पहले खरीद को प्रारंभिक मंजूरी दी थी। इस सौदे के तहत कुल 307 तोपों के साथ 327 गन-टोइंग वाहन खरीदे जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि भारत की पश्चिमी (पाकिस्तान) और उत्तरी (चीन) सीमाओं पर गन सिस्टम की तैनाती से सशस्त्र बलों को महत्वपूर्ण रणनीतिक बढ़त मिलेगी, जिससे परिचालन तत्परता और मारक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

अपने बड़े कैलिबर के साथ, गन सिस्टम उच्च मारक क्षमता सुनिश्चित करता है, स्वचालित तैनाती और लक्ष्य निर्धारण को सक्षम करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि यह मंजूरी स्वदेशी रक्षा विनिर्माण और तकनीकी प्रगति में भारत की बढ़ती ताकत को रेखांकित करती है।

‘मेक इन इंडिया’ पहल का प्रमाण है एटीएजीएस

‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक प्रमाण, एटीएजीएस को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय निजी उद्योग भागीदारों के बीच सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इसके 65 प्रतिशत से अधिक घटक घरेलू स्तर पर सोर्स किए गए हैं, जिनमें बैरल, थूथन ब्रेक, ब्रीच मैकेनिज्म, फायरिंग और रिकॉइल सिस्टम और गोला-बारूद हैंडलिंग मैकेनिज्म जैसे प्रमुख सबसिस्टम शामिल हैं।

About News Desk (P)

Check Also

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने Harmony Park का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ...