Breaking News

पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हुंडई व महिंद्रा आपको दे रही है यह जबरदस्त ऑफर

पुरानी कारों के बारे में हम लगातार आपको बताते आ रहे हैं। हमारी कोशिश यही है कि गाड़ियों के बारे में आपको सही जानकारियां दें। पिछले कुछ महीनों से कार बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है। लोग नई कार खरीदने से कतरा रहे हैं ऐसे में गाड़ियों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो पुरानी कार को भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

वैसे तो पुरानी कार खरीदने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या डाक्यूमेंट्स को लेकर आती है। ऐसे में किसी लोकल जगह से गाड़ी बिलकुल न खरीदें, यदि किसी जान-पहचान वाले से गाड़ी ले रहे हैं तो बात अलग है। पुरानी कार खरीदने के लिए आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, Droom, मारुति ट्रू वैल्यू और Hyundai के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

मारुति भी पुरानी कारों में डील करती है और इसके शोरूम में आपको ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगन-आर और सिलेरियो जैसी पुरानी कारें मिल जाएंगी। मारुति इन कारों को खरीदने से पहले टेस्ट भी करती है। यहां पर पुरानी वैगन-आर की शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपये है और कंपनी का दावा है कि उसके पास 135 कारें बची हैं। कंपनी पुरानी गाड़ी खरीदने पर 1 साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री देती है। इसके अलावा पुरानी ऑल्टो की कीमत 1.50 लाख रुपये, पुरानी सिलेरियो 2.30 लाख रुपये और स्विफ्ट 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

पुरानी कार खरीदने समय कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिये, ताकि किसी भी प्रकार का धोखा और नुकसान आपको न हो सके

  • कार की सर्विस हिस्ट्री कार चेक करें, जिससे आपको कार के बारे में सारी डिटेल मिल जाएंगी।
  • कार खरीदते समय उसका इंश्योरेंस देख लें, इंश्योरेंस पेपर आपके नाम से ट्रांसफर हो जाए, यह भी सुनिश्चित करा लें।
  • कार जब देखने जायें तो अपने साथ एक मैकेनिक जरूर लेकर जाएं।
  • कार के सभी पार्ट्स बॉडी, पेंट, इंजन, दरवाजे, डिग्गी, हुड, लाइट, शीशे इत्यादि को बारीकी से जांच करें।
  • कार खरीदते वक्त आरसी में लिखी डेट बोनट के नीचे गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग डेट से भी मिला लें।
  • कार चला कर जरूर देखें, ताकि पिकअप, गियर शिफ्टिंग, एक्सिलेरेटर की सही कंडिशन का पता लगाया जा सके।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...