Breaking News

सौतेली माँ की तस्वीर पर इस एक्टर की बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन जिसे देख उड़ जाएंगे आपके होश

बीते 2 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार सभी लोगों ने बहुत ही धूम धाम से मनाया ऐसे में देशभर में गणेश पर्व का श्रीगणेश हो चुका है  ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के घर भी बप्पा आ चुके हैं वहीं इस पर्व पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने गणपति पूजा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो सभी को पसंद आ रही है इस तस्वीर में वह साड़ी में नज़र आ रही हैं वहीं मान्यता ने इस मौक़े के लिए ब्लू-पिंक कॉम्बिनेशन की साड़ी चुनी  वो बेहद शालीन दिख रही हैं  उनका अंदाज बहुत खूबसूरत लग रहा है

ऐसे में अब मान्यता के इस लुक को लोग पसंद कर रहे हैं  संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने भी अपनी सौतेली माँ के इस लुक पर रियेक्ट किया है जी हाँ, वैसे मान्यता ने तस्वीर के साथ लिखा- ”श्री गणेश की कृपा आप  आपके परिवार पर बनी रहे भगवान करे, आपका ज़िंदगी प्यार, शांति  ख़ुशियों से भरा रहे ” वहीं इस पोस्ट पर त्रिशाला ने लव आइकन बनाकर अपना प्यार जताया है इसी के साथ मनीषा कोईराला ने मान्यता के इस लुक को गॉर्जियस बोला है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं  त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं

वहीं बीते जुलाई में त्रिशाला के बॉयफ्रेंड का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें गहरा सदमा लगा था, मगर धीरे-धीरे त्रिशाला की लाइफ़ पटरी पर आ रही है  उनके पापा इसमें उनकी मदद कर रहे हैं अब बात करें संजू बाबा की फ़िल्मों की तो उनकी होम प्रो़ड्क्शन प्रस्थानम 20 सितम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...