Breaking News

इमरान ने नवाज शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर कसा तंज, कहा…

पाक के पीएम इमरान खान ने देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर उनपर तंज कसा है विमान में नवाज शरीफ की आराम से बैठे तस्वीर मीडिया में आने के बाद तंज कसते हुए पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने बोला कि यह अपने आप में एक जाँच का विषय है कि क्या नवाज शरीफ हवाई जहाज देखते ही अच्छा हो गए हैं?

उल्लेखनीय है कि करप्शन के आरोप में सजा काट रहे शरीफ को न्यायालय ने इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है उनकी हालत एक समय बेहद गंभीर हो गई थी इमरान सरकार ने भी बहुत पसोपेश के बाद शरीफ के लंदन जाने में कोई अड़ंगा नहीं डालने का निर्णय किया था हालांकि, इसे लेकर सत्ताधारी पार्टी तहरीके न्याय में विरोध के बहुत ज्यादा स्वर उठे  शरीफ को जाने देने के लिए इमरान की भीकड़ी आलोचना हुई लंदन के लिए रवाना होने से पहले नवाज शरीफ की किस तरह की फोटोज़ आ रही थीं, लंदन जाने के दिन उससे अलग तस्वीर सामने आई जिसमें उन्हें सीढ़ियों से चढ़ते  फ्लाइट में कुर्सी पर अपेक्षाकृत ठीक स्थिति में बैठे देखा गया

इसके बाद नवाज शरीफ को विदेश जाने की अनुमति देने पर  टकराव हुआ पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक मातृशिशु हॉस्पिटल की बुनियाद रखने के मौका पर इमरान ने बोला कि, ‘जब नवाज शरीफ को फ्लाइट की सीढ़ियां चढ़ते देखा तो डॉक्टरों की रिपोर्ट याद आ गईं रिपोर्ट में तो था कि मरीज को दिल की भी समस्या है, किडनी भी बेकार है, शुगर भी बढ़ी हुई है यदि मरीज को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी तो फिर मरीज किसी भी वक्त (मौत के चंगुल में) गया

About News Room lko

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...