Breaking News

अक्षय ने ट्विंकल को दिया ये इमोशनल गिफ्ट, सुनकर हंस पड़ेंगे आप

बॉलीवुड फिल्मों के खिलाड़ी जरूर कहे जाते हैं लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी कुछ कम नहीं हैं हाल ही में बॉलीवुड के इस कपल ने मिलकर कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग दंग हैं ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है ये तस्वीर अक्षय कुमार द्वारा दिए गए एक खास तोहफे की है, फोटो के कैप्शन में ट्विंकल ने अक्षय के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल बातें लिखकर दिल की बात कही है अक्षय के तोहफे से ज्यादा इंटरनेट पर चर्चा हो रही है ट्विंकल खन्ना के कैप्शन की

दरअसल, अक्षय ने ट्विंकल को जो तोहफा दिया है वो प्याज के ईयरिंग हैं प्याज के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ये तोहफा वाकई अनमोल है ट्विंकल ने इस तोहफे की तस्वीर अपने सोशल एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे पार्टनर कपिल शर्मा के शो में परफॉर्म करके वापस आए  कहे ‘वो ये वस्तु करीना कपूर को दिखा रहे थे, मुधे नहीं लगता वो इससे कुछ खास इंप्रेस हुई है लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें ये जरूर पसंद आएगा इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया कभी कभी छोटी-छोटी  भोली-भाली बातें आपके दिल को छू जाती हैं

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...