Breaking News

फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, सागर धनखड़ की हत्या मामले में थे वॉन्टेड

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankhar Murder) मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार (Sushil Kumar) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने सुशील के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्हें दिल्ली के बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में किया पेश किया जाएगा.
सुशील के साथ उनके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील काफी दिनों से इस मामले में फरार थे. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस और गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. सुशील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद दिल्ली के मॉडल टाउन एसीपी के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर और एक दर्जन पुलिसकर्मी उनकी तलाश में पंजाब गए थे. सुशील और उनके साथी को मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए ढूंढ़ा गया. उनके खिलाफ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. उनके साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम था.
आरोप है कि 4 मई की रात को सागर धनखड़ समेत तीन लोगों का सुशील ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था. सुशील एवं उसके साथियों ने छत्रसाल स्टेडियम में इनके साथ मारपीट की थी जिसमें सागर की मौत हो गई. पुलिस ने कहा था कि छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो ग्रुप्स में मारपीट हो गई थी जिसमें 23 साल के सागर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. सागर के पिता दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं.
यह झड़प मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुई थी. तब से सुशील अपने साथियों के साथ फरार चल रहे थे. इसके बाद खबर आई थी कि सुशील हरिद्वार में एक बड़े आश्रम में छुपे हुए हैं. वहीं उन्हें मेरठ टोल नाके पर 6 मई को देखा गया था. हालांकि वे पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. उनके नेपाल भागने की फिराक में होने की बातें भी कही गई थीं.
वहीं मृतक सागर के परिवार ने कहा था कि सागर पहले छत्रसाल स्टेडियम में ही रहता था और सुशील का शिष्य था. आठ साल तक सागर ने छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की थी और कई मेडल जीते थे. सागर के पिता अशोक ने कहा था कि अगर उनके बेटे ने कुछ गलत किया था तो उसे छत्रसाल से बाहर कर देते या उन्हें बताते. वह लोग सागर को समझाते लेकिन गुरु होकर भला वह (सुशील) सागर की जान कैसे ले सकते हैं.
सुशील ने लगातार बदले मोबाइल सिम
दिल्ली पुलिस ने बताया था कि सुशील कुमार लगातार मोबाइल सिम बदल रहे हैं. उनके कई रिश्तेदार और करीबी छिपने में मदद कर रहे हैं. बताया गया था कि सुशील कुमार अब तक 15 से ज्यादा सिम खरीद चुके हैं जिनका इस्तेमाल वो अपने घर परिवार के लोगों से बात करने के लिए कर रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...