Breaking News

फौजदारी के मुकदमें में समझौता करने के लिए आरोपी बना रहे दबाव, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

औरैया/बिधूना। नगर के पुराना कछपुरा मोहल्ला निवासी राहुल गुप्ता ने बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए जान माल की रक्षा किये जाने की गुहार लगायी है। पीड़ित राहुल गुप्ता ने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले सुरेश चंद्र बाथम पुत्र पुत्तूलाल बाथम से जमीनी विवाद में एक फौजदारी का मुकदमा चल रहा है। इसके चलते वह उससे भी रंजिश मानते है, और आएदिन उसे जान से मारने की धमकी देता रहता है।

बीती 22 अक्टूबर की शाम को सुरेश अपनी पत्नी रूपादेवी और दो बेटों छोटू व गोलू के साथ उसके पास पहुंचा और जान से मारने धमकी देते हुए उक्त मुकदमें में सुलह करने का दबाव बनाने लगा। सुलह-समझौता करने से मना करने पर गली-गलौज देते हुए उसे देख लेने की धमकी दिया। जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी किया है।

इस घटना के संबंध में पूछने पर बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...