Breaking News

औरैया: 49 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या हुई 1577

औरैया। जनपद में बुधवार 49 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1577 हो गई, वहीं दो पुरूष मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 15 हो गई है। आज नौ मरीज ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1174 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में सात स्वास्थ्य व नौ पुलिस कर्मी समेत 49 और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिनमें औरैया क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में चार, ब्रहमनगर में तीन, ओमनगर में दो, आर्यनगर, जालौन चैराहा व 100 शैय्या अस्पताल में एक-एक, दिबियाुपर क्षेत्र के थाना दिबियापुर में छह, भगवतीगंज में चार, दुर्गानगर, इन्दिरानगर, दिबियापुर, बूढ़ादाना व वला की मडैया में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के थाना बिधूना में तीन, आर्यनगर, ब्लाक कालौनी व गांधीनगर में एक-एक, सहार क्षेत्र के सीएचसी सहार में पांच व दानषाह सहार में दो, अछल्दा क्षेत्र के हरचन्दपुर व सीएचसी अछल्दा में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र में भटपुरा व नगलापहाड़ी में दो-दो, अजीतमल क्षेत्र के शास्त्रीनगर बाबरपुर, अम्बेडकरनगर व राऊपुर अजीतमल में एक-एक मरीज मिला है।

जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज नौ मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें सात मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1577 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1174 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 388 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई हैं, जिनमें अछल्दा कि बोडेपुर निवासी 32 वर्षीय मरीज का रिम्स सैंफई व सहायल रोड़ दिबियापुर निवासी 75 वर्षीय मरीज का कानपुर में इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 914 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 592, आरटीपीसीआर के 300 व ट्रू नाॅट के 22 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 32902 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 30952 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 958 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...