Breaking News

पुस्तक मेला मंच: कवि सम्मेलन संग हुआ साहित्यकारों, समाज सेवी महिलाओं एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान

लखनऊ। पूज्य माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी की यश: शेष माता राज कुमारी देवी जी माँ तारा रानी की पावन स्मृति में लखनऊ पुस्तक मेला सांस्कृतिक मंच, रवीन्द्रालय चारबाग लखनऊ में समाज सेवी महिलाओं, साहित्यकारों एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। जिसमें नौ देवियों के रूप में समाज की सम्मानित एवं मोक्ष दायी मातृशक्तियों एवं बजरंग बलि से मंच सुशोभित किया गया।

पुस्तक मेला मंच

मैं तो तुम्हारा भक्त हूँ, आशीष दीजिए।
हे देवियों मेरा भी कल्याण कीजिए।।
पत्थर की मूर्ती को नहीं पूजता हूँ मैं।
साक्षात देवियों की सेवा तो कीजिए।।

पण्डित बेअदब लखनवी की इन पंक्तियों से समारोह का हुआ आगाज़। समारोह की अध्यक्षता डॉ शोभा दीक्षित भावना, कवयित्री एवं सम्पादक “अपरिहार्य” उप्र राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ ने की। मुख्य अतिथि डॉ अमिता दूबे, लेखिका व सम्पादक उप्र हिन्दी संस्थान,लखनऊ, विशिष्ट अतिथि वर्ष 2019 में मिसेज़ यूनिवर्स टेलेंट का खिताब जीतने वाली एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग की समाज सेविका डॉ नीमा पंत, ऐसा नाम जिन्होंने अनेकों बेघर, बेसहारा, बिन माँ बाप की बच्चियों को सीने से लगा कर ममता की प्रति मूर्ती होने की सच्ची मिशाल पेश की। उन्हें माँ का प्यार दिया, पढ़ाया, लिखाया, काबिल बनाया। नौकरी दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाया और उनका विवाह कर घर बसाया।

पुस्तक मेला मंच

काल्पनिक देवियों को तो कभी धरती पर विचरते तो नहीं देखा परन्तु डॉ नीमा पंत को जाड़े की ठिठुरन भरी रातों को सड़क पर ठण्ड से कांपते लोगों को कम्बल ओढ़ने जरूर देखा है।

👉 प्राइवेट स्कूलों से हो रहा संस्कृति का विनाश

मुख्य अतिथि डॉ अमिता दूबे, लेखिका एवं सम्पादक उप्र हिन्दी संस्थान, लखनऊ जिनकी कविताओं में माँ का प्रतिबिंब झलकता है, डॉ अर्चना सिन्हा, एसजीपीजीआई, लखनऊ नीलम श्रीवास्तव, सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं समाज सेवी, एसजीपीजीआई रचना मिश्रा, एसजीपीजीआई डॉ अनीता श्रीवास्तव, समाज सेविका एवं सम्पादक “रेवांत” पत्रिका, अधिवक्ता एवं उप सम्पादक “वर्तमान समाजवाद टॉइम्स”, हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, लखनऊ व समीना रिज़्वी उप्रसंपादक, अवधनामा हिन्दी एवं उर्दू रहीं।

पुस्तक मेला मंच

इन नौ देवियों के साथ साथ नवरात्रि में इनकी सुरक्षा एवं सेवा में लगे जिस हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है की भूमिका में हमारे संविधान और हितों के रक्षार्थ आवाज बुलंद करने वाले कवि, लेखक एवं पत्रकार नवल किशोर त्रिपाठी मंचासीन रहे।

👉लड़कियां लीडर बनेगा, तभी बदलेगी उनकी दुनिया

समारोह का शुभारंभ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। वाणी वन्दना आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब द्वारा प्रस्तुत की गई। संयोजन एवं संचालन संस्था अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी ने किया।

पुस्तक मेला मंच

समारोह की अध्यक्षता कर रहीं डॉ शोभा दीक्षित भावना, मुख्य अतिथि डॉ अमिता दूबे साहित्यकार एवं सम्पादक, उप्र हिन्दी संस्थान समारोह की विशिष्ट अतिथि और ठण्डे पड़ चुके दिलों को फिर से धड़काने वाली, बुजुर्ग व जवां दिलों की धड़कन पीजीआई के कॉर्डियोलॉजी विभाग की डॉ नीमा पंत उप्र हिन्दी संस्थान की लेखिका पीजीआई की सीनियर डॉईटीशियन व समाज सेविका अर्चना सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव सहायक नर्सिंग अधीक्षक, पीजीआई, रचना मिश्रा जीपीजीआई, रेवांत पत्रिका की सम्पादक व समाज सेविका डॉ अनीता श्रीवास्तव को नारी गौरव सम्मान से व समारोह में हनुमान की भूमिका अदा कर रहे राष्ट्रीय नवल टॉइम्स के प्रबंध सम्पादक नवल किशोर त्रिपाठी, वर्तमान समाजवाद टॉइम्स के प्रबंध सम्पादक डॉ इस्लामुद्दीन अब्बासी, अधिवक्ता प्रीति कश्यप उप सम्पादक वर्तमान समाजवाद टॉइम्स, दीपक कुमार वरिष्ठ संवाददाता, वर्तमान समाजवाद टॉइम्स, समीना रिज़वी, उप सम्पादक, अवधनामा, मो आलम रिज़वी सम्पादक अवधनामा, मो हमीदुल हसन उप सम्पादक हिन्दी व उर्दू दैनिक इन्क़िलाबी नज़र, अरुण कुमार पाण्डेय कम्पोज़र सह एडिटर स्कॉलर टॉइम्स, किसान मज़दूर भावना, आलोक श्रीवास्तव वरिष्ठ संवाददाता, वर्तमान समाजवाद टॉइम्स, गोण्डा को संविधान प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।

पुस्तक मेला मंच

काव्य पाठ हेतु आमंत्रित कविगणों में डॉ राम राज भारती फतेहपुरी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, अरविन्द रस्तोगी साहित्यकार, डॉ गोबर गणेश, डॉ शरद पाण्डेय सशांक, मनमोहन बाराकोटि, कवि अशोक विश्वकर्मा गुंजन, कवयित्री प्रतिभा श्रीवास्तव, मधु पाठक मांझी सहित मंचासीन अतिथियों व संयोजक एवं संचालक पण्डित बेअदब लखनवी ने अपनी अपनी उत्कृष्ट एवं प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ कर समारोह को ऊंचाई प्रदान करी व संस्था का मान बढ़ाया। पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा पण्डित बेअदब लखनवी का मंच से सम्मान किया गया।

👉नाले में बाइक गिरने से पीएसी जवान की मौत, अलीगढ़ की 45 बटालियन पीएसी में था तैनात

समस्त साहित्यकारों एवं प्रतिभागियों को भी मंचासीन अतिथियों, संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी व महामंत्री डॉ नीमा पंत द्वारा सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...