Breaking News

साल 2019 के अंत तक इन सभी गाड़ियों का प्रॉडक्शन ये कंपनियां कर देंगी बंद

साल 2019 ऑटो इंडस्ट्री के लिये कुछ खास अच्छा नहीं रहा। मंदी के चलते ऑटो सेक्टर के कई लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी वहीं कई बड़ी कंपनियों के प्लांटों में महीनों तक प्रॉडक्शन बंद रहा। इसके साथ ही सेफ्टी नियमों को और अधिक कड़ा बनाने से कई कारें बाजार से बाहर हो गई। हालांकि नियमों को कड़ा बनाने से लोगों की सुरक्षा का स्तर भी थोड़ा बेहतर हुआ है।

साल 2019 में कई ऐसी कारें भी बंद हुयी जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कुछ पुरानी और चर्चित कारें इस वजह से बंद हुई कि उनके सेफ्टी फीचर्स में ज्यादा सुधार नहीं किया जा सकता था। दूसरी बात कई कारें इतने पुराने प्लेटफॉर्म और टेक्नॉलॉजी पर बनी थी कि उनको अपग्रेड करना संभव नहीं था। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कई कंपनियों ने BS-6 एमिशन के चलते अपने कुछ मॉडल्स बंद कर दिए जिनको अपग्रेड करने से बेहतर उन्होंने दूसरा मॉडल लॉन्च करना समझा। तो बताते हैं आपको उन कारों के बारे में जिनका प्रॉडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया-

मारुति सुजुकी- जिप्सी
शुरुआत करते हैं काफी पुरानी और चर्चित कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से- मारुति सुजुकी की जिप्सी को अधिकतर पुलिस या मिलिट्री कार कहा जाता है। अन्य गाड़ियों की तरह जिप्सी का प्रॉडक्शन लगभग 34 साल तक चला। जिप्सी पेट्रोल से चलने वाली ऑफ रोडर गाड़ियों में से एक थी। मारुति ने इंडियन आर्मी को भी जिप्सी सप्लाई करना बंद कर दिया जबसे 2017 में आर्मी ने सफारी स्टॉर्म को अपना ऑफिशियल वाहन घोषित किया। जानकारी के मुताबिक जिप्सी का निर्माण 1985 से शुरू होकर 2019 तक चला।

मारुति सुजुकी-ओमनी
ओमनी का प्रॉडक्शन बंद किये जाने से पहले तक भी इसकी हर महीने 6000 से 8000 यूनिट की लगातार बिक्री हो रही थी। ऐसा नहीं था कि इसकी बिक्री घट गई थी या बंद हो गई थी तो इसका उत्पादन बंद किया गया। ओमनी बॉलीवुड के किडनैपिंग कार के नाम से भी पॉपुलर थी। 34 सालों तक इस कार का प्रॉडक्शन होता रहा। लंब समय तक इस कार का इस्तेमाल स्कूल वैन, एंबुलेंस के काम के लिये होता रहा। मारुति का मानना था कि इस कार में सेफ्टी फीचर्स को फिट नहीं किया जा सकता यही वजह थी कि कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन बंद करने का फैसला किया। दूसरी तरफ मारुति की ईको ओमनी की जगह लेने के लिए लेटेस्ट फीचर से लैस, साइज में बड़ी एक परफेक्ट कार है।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...