Breaking News

बैसवारा इंटर कालेज मे कैन्टीन का हुआ शुभारम्भ

लालगंज/रायबरेली। बैसवारा इंटर कालेज मे प्रधानाचार्य डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे इन्द्रवीर सिंह द्वारा बैसवारा कैन्टीन खोलकर विद्यार्थियों को परिसर मे ही जलपान की व्यवस्था की गयी है। प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष आोक रामपुरी, प्रबंधक लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह, उप प्रबंधक वीपी सिंह ने भव्य समारोह के बीच फीता काटकर कैन्टीन का उद्घाटन किया।

प्रबंध तंत्र ने इन्द्रवीर सिंह को कैन्टीन शुभारम्भ के बाबत बधाई और शुभकामनायें भी दी।वहीं प्रधानाचार्य डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रबंध कमेटी के महानुभावों को उत्तरीय अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इसके साथ ही बैसवारा डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. निरंजन राय, कालेज के पूर्व शिक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव को भी अंग वस्त्र भेंट कर प्रधानाचार्य डा. सिंह ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुये प्रबंधक लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हर सम्भव प्रयत्न कर रहा है।

बच्चों को जलपान के लिये परिसर से बाहर न जाना पडे,इसके लिये विद्यालय परिसर मे ही कैन्टीन खोलकर सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। इस मौके पर शिक्षक विनोद सिंह, राम जीलाल श्रीवास्तव, सर्वे गौतम, अजय कुमार, भवानी श्रीवास्तव, पुनीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...