Breaking News

इंदिरा नहर में डूबी कार, 4 लोगों की मौत, दो लापता

लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी के नगराम इलाके में एक बड़ी घटना घटित हो गई। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार इंदिरा नहर में गिर गई। कार में नौ लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर से चार शव बरमाद किये हैं।

वहीं रेस्क्यू कर तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी दो बच्चे लापता हैं, जिनको तलाशने की पुलिस भरसक कोशिश कर रही है। नहर में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में दिक्क्त आ रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा चली खेड़ा बैराज के पास भोरा खुर्द गांव के समीप हुआ है। कार में 9 लोग सवार थे। नहर से 4 शव बरामद किए गए हैं। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य में जुट गए।

उधर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य के साथ ही पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने में जुट गई है।

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, डॉक्टर और नर्स की तैनाती

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में छात्र-कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते ...