Breaking News

कांग्रेस ने भी मिल्कीपुर सीट पर ठोंका दावा, क्या टूट जाएगा इंडिया गठबंधन या निकलेगा रास्ता?

अयोध्या:  अयोध्या की मिल्कीपुर सीट कांग्रेस और सपा के बीच विवाद का विषय बन सकती है। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद हो जाने की वजह से खाली हो गई थी। इस सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है। सपा यहां अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देने की बात कह चुकी है। इधर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने भी दावा कर दिया है।

मिल्कीपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग है कि यह सीट कांग्रेस को मिले। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर सीट कांग्रेस के खाते में दी जाए। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को मिल्कीपुर क्षेत्र में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। तब इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी।

About News Desk (P)

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...