Breaking News

पीईटी परीक्षा के लिए बना कन्ट्रोल रूम

रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के तहत पीईटी की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को दोनो पालियो में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी व द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के 31 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 0535-2203501है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डॉ राजेश कुमार यादव व जय सिंह की दोनो दिन सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक इस कन्ट्रोल रूम में तैनात किया गया है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए समय सारणी जारी

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु इस वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए छात्र व छात्राओं के आवेदन पत्र की सारणी जारी की गयी है।ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर एवं संस्था द्वारा आवेदन पत्रों की सत्यापन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...