पीलीभीत: संपत्ति के मूल कागजात में हेराफेरी कर वास्तविक मालिक के नाम पर सहारा लेकर आउटलेट के जरिए खरीद-फरोख्त करने वालों के झांसे में न आएं। जांच-पड़ताल के बाद ही संपत्ति खरीदें। जालसाजों से खरीदी संपत्ति जब्त हो सकती है। इस संबंध में पीलीभीत पुलिस ने आमजन से अपील की है। साथ ही विदेश भेजने और फर्जी वीजा के नाम पर ठगे गए पीड़ितों की सहूलियत के लिए सोमवार को पूरनपुर कोतवाली में शिविर भी लगाया जाएगा।
पुलिस की ओर से जारी अपील में कहा गया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की ओर से संपत्ति के मूल कागजों में जालसाजी कर अपने नाम कराया गया। वास्तविक मालिक की पहचान लेकर आउटलेट लगाकर संपत्ति बिक्री की जा रही है। लोग इनके जाल में फंसकर अपनी जमा-पूंजी गंवा रहे हैं। कहा गया कि इनके झांसे में न आएं।
शिविर में आएं, शिकायत दर्ज कराएं
विदेश भेजने, फर्जी वीजा के नाम पर ठगे गए लोगों और आउटलेट से संपत्ति खरीदकर फंसे पीड़ितों की सुविधा के लिए सोमवार को पूरनपुर कोतवाली में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में एसपी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। अवैध आइलेट संचालकों के जाल में फंसे लोग शिविर में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस ने शिकायत के लिए नंबर भी जारी किए हैं। फर्जी वीजा और विदेश भेजने के नाम पर ठगा गया कोई भी पीड़ित कॉल कर शिकायत कर सकता है।