Breaking News

सर्दियों में इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपने मेकअप में लगा सकती है चार-चाँद

सर्दियों में अपने मेकअप से हॉट लुक पाना चाहती है तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हे फॉलो कर आप भी ठण्ड में पा सकती है हॉट लुक, तो देर किस बात की है आइये जानते है इस लुक को कैसे करे क्रिएट। ….

– न्यूड मेकअप लुक : सर्दियों के लिए बेहद ही आकर्षक लुक चाहिए तो न्यूड मेकअप लुक जरूर ट्राई करे । इसे करने पर मेकअप किया है या नहीं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है साथ ही कंटूर कर इस मेकअप को परफेक्ट लुक क्रिएट किया जा सकता है।

– रेड लिपस्टिक : अगर आप न्यूड मेकअप लुक नहीं दें चाहते है तो इसके अलावा आप अपने किसी भी मेकअप को रेड लिपस्टिक के साथ एक बेहद ही नया लुक दे सकते है जो आपको फ्रेश और हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट टच देगा।

– eyelashes मस्कारा : विंटर में आँखों में मस्कारा लगाना न भूले वो भी बिना लाइनर के जी हाँ बिना लाइनर के सिर्फ मस्कारा लगा कर आप अपने आँखों को हॉट लुक दे सकती है जो आँखों को अटरैक्टिवे बनता है।

 स्मोकी आईज : अगर आप मस्कारा नहीं लगाना चाहती तो स्मोकी ऑय लुक को क्रिएट करे ये लुक भी विंटर में हॉट लुक पाने के लिए परफेक्ट लुक देता है।

About News Room lko

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे ...