Breaking News

शायर मुन्नवर राणा को पूर्व राज्यपाल राम नाईक की श्रद्धांजलि

शायद मैं एक मात्र ‘संघी’ था जिसे शायर मुन्नवर राणा जी दिल से चाहते थे..और खुले आम इस बात का इजहार भी करते थे। उनका यह स्नेह मुझे हमेशा-हमेशा याद रहेगा”, ऐसे भावुक शब्दों में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने शायर मुन्नवर राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शायर मुन्नवर राणा को पूर्व राज्यपाल राम नाईक की श्रद्धांजलि

श्री नाईक ने याद किया कि जून 2017 में पीजीआई में जब किसी और को मिलने वें गए थे तब उन्हें बताया गया कि मुन्नवर राणा भी वहीँ भर्ती है तो उन्होंने राणा जी कि भेंट लेकर हालचाल पूछा था और अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ भेंट कर दी थी. तब स्वस्थ होने के बाद उन्होंने मुझ पर लेख लिखा था।

👉पायलट ने किया विमान की उड़ान में देरी का एलान तो यात्री ने कर दिया हमला, वीडियो वायरल, बिठाई गई जांच

उन्होंने लिखा था..‘हमारी भारतीय राजनीति में राम नाईक साहब जैसे सौ दो सौ लोग पैदा हो जाते तो इस देश में दवा और अन्न के बगैर मरनेवालों की संख्या न के बराबर होती’.. “शायरी में उंचा ओहदा रखनेवाले शायर मुन्नवर राणा के यह शब्द आज भी मुझे भावविभोर करते है”, ऐसा श्री नाईक ने कहा। ‘माँ’ पर लिखी शायरी के लिए शायर मुन्नवर राणा को हम हमेशा याद रखेंगे”, ऐसा भी श्री राम नाईक ने अंत में कहा…!

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...