Breaking News

बिना लाइट गर्मी से जूझ रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी

औरैया। जनपद के ब्लाकों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) क्रियाशील है। इसके लिए चिह्नित दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उनके तहत आने वाले 31 उपकेंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती भी हुयी है। लेकिन औरैया जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी बिना लाइट के गर्मी में जूझ रहे हैं। इस गर्मीं में बिना लाइट के डॉक्टर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मरीज देखते देखते खुद बीमार हो रहे हैं। यही हाल जनपद भर में चल रहे प्रत्येक सेंटर का है, वहां लाइट की कोई सुविधा नही है। जबकि इस सम्बन्ध में सीएमओ और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन स्वास्थ्य कर्मियों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।

फरवरी 2019 से संचालित हुए इन सेंटरों पर मरीजों को सात प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, मलेरिया व कालाजार के रैपिड टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। सेंटर का सफल संचालन कराने के लिए कम्युनिटी हेल्थ अफसरों का प्रशिक्षण भी करा दिया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने बीते 17 जनवरी को पत्र भेजकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश जारी किया था।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने के बाद यहां गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य की देखभाल के साथ संचारी रोगों का प्रबंधन, बाह्य रोगियों के साधारण बीमारियों का उपचार और गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की भी सुविधाएं प्रदान की गई।

इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, नाक, कान संबंधित उपचार, मुख्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, मरीजों की हीमोग्लोबिन, यूरिन डिपेस्टिक (अल्बोमिन एवं ग्लूकोज), ब्लड ग्लूकोज, मलेरिया, कालाजार का रैपिड जांच के साथ बलगम सैम्पल भी एकत्र किए जाएंगे। यही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में हेपेटाइटिस, टायफायड, डेंगू, चिकनगुनिया, फालेरिया सहित 12 महत्वपूर्ण जांच की सुविधा मिल सकेगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...